
Pratapgarh: थाना क्षेत्र के शिवगढ़ स्थित अलमापुर मोहल्ले में आबादी के बीच अवैध पटाखे की फैक्ट्री चलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने बुधवार देर रात दबिश देकर दबोच लिया। पुलिस को मौके पर करीब डेढ़ कुंटल निर्मित और भारी मात्रा में बारूद, शोरा और कोयला आदि बरामद हुआ। पटाखा निर्माण में लिप्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Pratapgarh: also read- Priyanka Chopra celebrates Karva Chauth: करवाचौथ की तैयारी में प्रियंका चोपड़ा ने रचाई निक जोनस के नाम की मेहंदी, बेटी मालती भी दिखीं पारंपरिक रंग में
अलमापुर मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से एक घर में अवैध पटाखे की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। घर से बारूद की गंध पाकर आस पड़ोस के लोगों को संदेह हुआ। मुखबिर की सूचना पर बुधवार आधी रात को सोरांव पुलिस ने उक्त घर में दबिश दी तो घर में पटाखे का भंडार पड़ा हुआ था। पुलिस को मौके से आठ बोरी निर्मित पटाखे जिनका वजन करीब डेढ़ कुंटल था जबकि 14 बोरी खोखा, आधा कुंटल बारूद, 30 किलो शोरा और 40 किलो मिक्स बारूद मिला। मौके पर पटाखा बना रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ में एक ने अपना नाम शकील अहमद पुत्र स्व0 बाबू अहमद व दूसरे ने मोनिश पुत्र निसार अहमद निवासीगण अलमापुर शिवगढ़ सोरांव बताया। पुलिस को उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के हथिगवां से चंदा खान नामक युवक से उनके पिता निसार अहमद बारूद लेकर आते थे जिससे पटाखे का निर्माण किया जाता था। आगे बताया कि पिछले कई माह से वह इस धंधे में लिप्त थे। पटाखा बेचकर सभी पैसों का आपस में बंटवारा कर लेते थे। दीपावली के त्यौहार के चलते पटाखा निर्माण में तेजी लाई गई थी। पुलिस सारे बारूद को कब्जे में ले लिया। एसीपी सोरांव श्यामजीत ने बताया कि मोनिश और शकील के अलावा दो अन्य नाम प्रकाश में आए है उनकी तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घनी आबादी के बीच चल रही पटाखे की फैक्ट्री से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि करीब दस वर्ष पूर्व मऊआइमा के रेलवे क्रॉसिंग के बगल मोहल्ले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वह अवैध फैक्ट्री भी घनी आबादी में संचालित की जा रही थी।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव