
Pratapgarh Samadhan Diwas 2025: आज तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनसुनवाई की गई। अधिकारियों ने बड़ी ही गंभीरता से फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, पुलिस कार्यवाही, पेंशन, सरकारी योजनाओं में लाभ न मिलने सहित कई प्रकार की शिकायतें प्रस्तुत कीं। डीएम और एसपी ने हर शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर देखने और मौके पर ही कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।
समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी और संवेदनशील रुख से उपस्थित लोगों में संतोष का माहौल देखने को मिला।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़