
Lawyer Foot March – प्रयागराज से लखनऊ के लिए निकली अधिवक्ता सुरक्षा अधिकार पैदल यात्रा प्रतापगढ़ पहुंची, जहां जिला और सत्र न्यायालय के अधिवक्ता संगठनों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत का नेतृत्व जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष मान सिंह, जूनियर बार उपाध्यक्ष हरीश शुक्ल और अधिवक्ता डॉ. नीरज त्रिपाठी ने किया।
यात्रा के संयोजक अधिवक्ता देवधर तिवारी ने कहा कि गड़वारा मेरी जन्मभूमि है और प्रयागराज मेरी कर्मभूमि। अधिवक्ता हित के लिए मेरी जान भी चली जाए तो भी मुझे परवाह नहीं है। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना है। इसके साथ बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए पेंशन स्कीम, युवा अधिवक्ताओं को तीन साल तक प्रोत्साहन राशि, बीमा सुरक्षा और सभी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण जैसी मांगों को लेकर यह यात्रा आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे अधिवक्ता रवि की आवाज लखनऊ तक पहुंचाई जाएगी और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
यात्रा के सहसंयोजक अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी ने बताया कि यात्रा का अगला पड़ाव अमेठी, उसके बाद रायबरेली और फिर लखनऊ है, जहां 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपेगा।
यात्रा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे, जिनमें मुख्य रूप से सदर तहसील अध्यक्ष एडवोकेट विवेक दत्त मिश्र पाली, एडवोकेट मो. इस्तियाक, एडवोकेट धर्मराज सिंह लल्लू बाली, एडवोकेट अजय सिंह, एडवोकेट उत्सव भूषण पाल, एडवोकेट अशोक सिंह, एडवोकेट आशीष यादव, एडवोकेट प्रशांत शुक्ल आजाद, एडवोकेट आदित्य सिंह हंटर, एडवोकेट आनंद पांडेय, एडवोकेट रवि सिंह, एडवोकेट नित्यानंद यादव, एडवोकेट आशुतोष, एडवोकेट आशीष तिवारी, एडवोकेट सतीश सरोज, एडवोकेट प्रशांत पांडेय सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: उमेश पांडेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



