
Pratapgarh: थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना बाघराय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय ने भाग लिया। उन्होंने थाना प्रभारी बाघराय एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं।
Pratapgarh: also read- Sonbhadra news: पेड़ है तो प्राण है अभियान ने 415 गांवो तक पहुंच लगाये करीब 75000 पेड़
जनसुनवाई के दौरान श्री राय ने प्रत्येक मामले को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिससे उपस्थित लोगों में संतोष की भावना देखी गई। कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे जनसुनवाई प्रभावी और परिणामदायक सिद्ध हुई।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



