Pratapgarh: दीपावली पर्व को लेकर प्रतापगढ़ पुलिस सतर्क, ASP(W) ने किया पैदल गश्त और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

Pratapgarh: दीपावली पर्व के मद्देनज़र जनपद प्रतापगढ़ में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में जिलेभर में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय ने क्षेत्राधिकारी कुण्डा अमरनाथ गुप्ता, थाना प्रभारी मानिकपुर दीप नारायण एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक भृगु नारायण मिश्र के साथ थाना मानिकपुर क्षेत्र के सभागंज, सहजनी एवं वर्मा मार्केट में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

पैदल गश्त के दौरान बाजारों में भीड़-भाड़ वाले स्थलों, दुकानों एवं प्रमुख मार्गों पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता, चौकसी एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें शान्तिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की।

Pratapgarh: also read- UP News-जीवन के बाद भी जीवन” – शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने लिया अंगदान का संकल्प

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत गश्त, सक्रिय पेट्रोलिंग एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button