Pratapgarh Police Disclosure: गोलीकांड की कहानी निकली झूठी, घायल युवक ही निकला आरोपी

Pratapgarh Police Disclosure: प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र में हुए एक गोलीकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद के गोली लगने की झूठी कहानी गढ़ी थी, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ गई। आरोपी ने खुद को गोली मार ली थी और डर के मारे झूठी कहानी गढ़ दी थी।

क्या था मामला?

दिनांक 5 सितंबर, 2025 को मान्धाता थाना में गुलफाम अली ने तहरीर दी कि 4 सितंबर को शाम करीब 7 बजे उनके भतीजे मो. साहिल को दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। साहिल की जांघ में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले सीएचसी मान्धाता और फिर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 114/25, धारा 109 (1) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की जांच और सच्चाई का खुलासा

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने इस मामले की गहनता से छानबीन शुरू की। शुरुआती पूछताछ में घायल साहिल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन 8 सितंबर को जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब उससे दोबारा पूछताछ की गई, तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। साहिल ने बताया कि वह अपने पास रखे अवैध तमंचे को खोलने की कोशिश कर रहा था, तभी गलती से गोली चल गई और वह खुद घायल हो गया।

अवैध हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

खुद के पकड़े जाने के डर से साहिल ने तमंचे को पास की झाड़ियों में फेंक दिया और पुलिस तथा अपने परिवार वालों को झूठी कहानी बताई। साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने एक अवैध .315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। तमंचा पूरी तरह से चालू हालत में पाया गया। पुलिस ने साहिल (उम्र 22) को गिरफ्तार कर लिया है।

Pratapgarh Police Disclosure: also read– Prayagraj news: नैनी नगर निगम में अवैध वसूली का आरोप, पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ अब आईपीसी की धारा 217 (1) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत कानूनी कार्रवाई की है, जबकि पहले से दर्ज धारा 109 (1) बीएनएस को हटा दिया गया है। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इस सफल कार्यवाही में मान्धाता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय, निरीक्षक सुधीर कुमार पाण्डेय और कांस्टेबल हरिपाल शामिल थे।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button