UP Gangster Case – प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5,000 रुपये का इनामिया गैंगेस्टर रितिक पाण्डेय गिरफ्तार

UP Gangster Case – पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृनन्दन राय तथा क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना बाघराय पुलिस ने 5,000 रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष श्रवण कुमार अपनी टीम कॉन्स्टेबल परविन्द कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव तथा चालक हे0का0 राजाराम सिंह के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 109/25 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त रितिक पाण्डेय उर्फ पुष्पांकर पाण्डेय पुत्र राघवेन्द्र पाण्डेय, निवासी छत्ता का पुरवा झींगुर थाना महेशगंज प्रतापगढ़, उम्र लगभग 25 वर्ष को भैसासुर मंदिर ग्राम बारौ के पास पुलिया से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 99/17, धारा 380 भादवि, थाना महेशगंज
2. मु0अ0सं0 122/18, धारा 457/380/411 भादवि, थाना महेशगंज
3. मु0अ0सं0 176/22, धारा 411/413 भादवि, थाना महेशगंज
4. मु0अ0सं0 255/22, धारा 457/380/411 भादवि, थाना कुंडा
5. मु0अ0सं0 76/23, धारा 457/380/411 भादवि, थाना महेशगंज
6. मु0अ0सं0 77/23, धारा 457/380/411/413 भादवि, थाना महेशगंज
7. मु0अ0सं0 109/25, धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट, थाना बाघराय
अभियुक्त पर दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार
कॉन्स्टेबल परविन्द कुमार
कॉन्स्टेबल गौरव
चालक हे0का0 राजाराम सिंह
थाना बाघराय

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता यूनाइटेड भारत

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button