
Pratapgarh Police action: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलीपपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास से संबंधित एक गंभीर मामले में पांच अभियुक्तों/अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
घटना थाना दिलीपपुर क्षेत्र के ग्राम नौहर हुसैनपुर की है, जहाँ वादिनी के पति पर एक राय होकर आरोपियों द्वारा लाठी-डण्डा व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और घर के सामान को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना दर्ज की गई थी।
इस संबंध में दिलीपपुर थाने में मु0अ0सं0 123/25 अंतर्गत धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 115(2), 352, 351(3), 324(4) बीएनएस के तहत 06 नामजद एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर की गई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने 16 जुलाई 2025 को क्षेत्र की निगरानी, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग और विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त पांच वांछित अभियुक्तों को ग्राम नौहर हुसैनपुर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
-
सन्तोष सिंह पुत्र सहदेव सिंह, निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
-
संदीप सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह, निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर, थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
-
तीन महिला अभियुक्ता, निवासीगण ग्राम नौहर हुसैनपुर
बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद लाठी बरामद की गई हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया।
Pratapgarh Police action: also read- Prayagraj news: चतुर्थ वाहिनी पीएसी कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता 2025 का समापन
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार रघुवंशी के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिलीपपुर श्री शत्रुघ्न वर्मा के नेतृत्व में की गई।
इस पूरी कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
-
उ0नि0 विवेक यादव
-
म0उ0नि0 सारिका
-
म0का0 श्रद्धा त्रिपाठी
-
का0 सुनील पटेल
-
का0 राजेश कुमार
-
का0 निर्दोश
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत