
Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत, उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना उदयपुर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
यह गिरफ्तारी दिनांक 02.08.2025 को थाना उदयपुर में दर्ज एक मामले के संदर्भ में की गई है। थाना क्षेत्र की एक निवासी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 65(2), 127(2) बीएनएस और धारा 5(एम)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय और क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में उपनिरीक्षक घनश्याम यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल शिखा गौतम शामिल थे।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना उदयपुर क्षेत्र के राहटीकर चौराहा के पास ननैया जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की। इसी दौरान वांछित अभियुक्त राज सिंह (पुत्र मिट्टू सिंह, निवासी बड़ा का पुरवा मजरे खानीपुर, थाना उदयपुर, प्रतापगढ़, उम्र करीब 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर को दबोचा, चोरी की बाइक और बैटरी बरामद
पुलिस टीम
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक घनश्याम यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल शिखा गौतम शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।