Pratapgarh News-अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री आदित्य कुमार प्रजापति एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय की अध्यक्षता में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के तहत जिला स्तरीय एनकोर्ड (NCORD) समिति की मासिक बैठक गुरुवार को एन.आई.सी. सभागार, प्रतापगढ़ में आयोजित की गई।
बैठक में जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम, तस्करी पर प्रभावी निगरानी, अभियोगों की समीक्षा एवं प्रवर्तन कार्यवाही को सशक्त बनाने से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएं और प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बढ़ाई जाए।
अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिए कि एनसीओआरडी समिति की बैठक प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित की जाए और अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित इकाइयों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि नशा मुक्ति और जन-जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जाएं ताकि समाज में नशे के प्रति सकारात्मक और जागरूक वातावरण बनाया जा सके।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय