Pratapgarh News: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा अपहरण के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार को किया गया गिरफ्तार

Pratapgarh News: पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर* द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी* के कुशल पर्वेक्षण में *थाना प्रभारी दिलीपपुर के नेतृत्व में उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह हे का0 सुभाष विश्वकर्मा व का0 लक्ष्मण सिंह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वारण्टी, वाछित अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत *धारा 137 (2)/87/61 (2) बीएनएस थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़* से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम रामपुर कांपा थाना कन्धई प्रतापगढ़उम्र करीब 35 वर्ष को थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगदीशगढ चौराहा से आगे दीवानगंज की ओर से गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. जितेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम रामपुर कांपा थाना कन्धई प्रतापगढ़उम्र करीब 35 वर्ष ।

पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह हे का0 सुभाष विश्वकर्मा व का0 लक्ष्मण सिंह थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button