
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र में अपहरण और धमकी से जुड़े एक मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना था.
घटना की शुरुआत तब हुई जब सुजाखर गांव के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मो अल्ताब अली और उसके साथी मो अन्सार, अफरोज और हैदर उसकी बहन को बरगला कर ले गए. विरोध करने पर शिकायतकर्ता को गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा. शिकायत के आधार पर थाना सांगीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 222 2025 धारा 87, 352 और 351 उपखंड 3 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
Pratapgarh News; सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय और क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में सांगीपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी की टीम ने इलाके में चेकिंग और संदिग्धों की तलाश तेज की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देउम चौराहा से पहले सुजाखर रोड के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में सहबान अली, फातिमा और साहिन शामिल हैं. तीनों सुजाखर गांव के ही रहने वाले हैं.
मुकदमे में आगे की कार्रवाई के तहत बीएनएस की धारा 142 भी जोड़ी गई है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिन्द कुमार यादव, उप निरीक्षक सुमित सिंह, महिला उप निरीक्षक स्वाति वर्मा, कांस्टेबल रामनिवास यादव, पंकज कुमार, महिला कांस्टेबल मानसी और नेहा बाजपेई शामिल रहे.
रिपोर्ट उमेश पांडेय, जिला संवाददाता यूनाइटेड भारत



