
Pratapgarh news: खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में चार रोजा उन्नीसवां उर्से अतीकी की बुधवार को शुरूआत हुई। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने स्वयं तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की ओर से चादरपोशी की। यहां उर्स को लेकर हुए जलसे में बोलती हुयीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि मुल्क में अमनों शांति तथा तरक्की के लिए भाईचारे के पैगाम को ताकतवर बनाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि रामपुरखास में भाईचारा तथा तरक्की का माहौल सदैव खुशनुमा बना रहेगा।
Pratapgarh news: also read- Lucknow news: बेल्हा के पत्रकारों ने लखनऊ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का प्रस्ताव पारित किया
जलसे की सदारत करते हुए हजरत मौलाना रहमानी मियां ने अतीक साहब की सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में दिये गये योगदान का बखान किया। संचालन बेलाल रहमानी ने किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, केडी मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अब्दुल लतीफ खान, जर्रार अहमद, हाफिज शोएब खान, मो0 अली, मतलूब खान, सभासद मोकीम खान, अहमदरजा खान, कासिम, जाहिद, मो0 रेहान, मकबूल खान, रईस खान आदि रहे। वहीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार की देर शाम लालगंज, खालसा तिराहा, बाबा घुइसरनाथ धाम, सांगीपुर, उदयपुर, ननौती आदि स्थानों पर सजाये गये भगवान गणेश के पाण्डालों में भी पहुंची। इन पाण्डालों में दर्शन पूजन करते हुए विधायक मोना ने भगवान श्रीगणेश को मंगल प्रदाता बताते हुए लोककल्याण की प्रार्थना किया। दौरे में सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, रोहित सिंह, पप्पू तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, राकेश चतुर्वेदी, राजू मिश्रा, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, मुरलीधर तिवारी, अतुल शुक्ला आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़