Pratapgarh news: एसपी दीपक भूकर ने डायल-112 की 12 नई गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, पुलिस की त्वरित सेवा क्षमता होगी और मजबूत

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में पुलिस व्यवस्था को अधिक आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने डायल-112 की 12 नई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ नगर प्रशान्त राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कंडम गाड़ियों की जगह मिली नई आधुनिक वाहन

जनपद को ये 12 नई गाड़ियाँ उन वाहनों के स्थान पर मिली हैं, जो अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर ‘कंडम’ घोषित हो चुकी थीं। नई गाड़ियों के शामिल होने से पुलिस की मौजूदा फ्लीट को नया दम मिला है।

फुट पेट्रोलिंग और रिस्पॉन्स टाइम में आएगा सुधार

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि नई गाड़ियों के शामिल होने से—

  • पूरे जनपद में फुट पेट्रोलिंग और इवेंट रिस्पॉन्स तेजी से होगा।

  • आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया समय (Response Time) कम होगा।

  • ग्रामीण और शहरी—दोनों क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच और भी तेज व सुलभ होगी।

  • थाना मोबाइल इकाइयों और डायल-112 टीम के बीच समन्वय मजबूत होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी पुरानी या निष्क्रिय गाड़ियों को क्रमबद्ध तरीके से नई गाड़ियों से रिप्लेस किया जाता रहेगा, ताकि पुलिसिंग को लगातार आधुनिक और सशक्त किया जा सके।

जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था में मिलेगी मजबूती

एसपी भूकर ने कहा कि इन नई वाहनों के संचालन से—

  • जन-सुरक्षा से जुड़े कार्यों में गति आएगी,

  • कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में आसानी होगी,

  • और आपातकालीन घटनाओं में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।

कार्यक्रम में डायल-112 प्रभारी दौलत यादव, प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय, पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों को जनसेवा, संवेदनशीलता और तत्परता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

Pratapgarh news: also read- Sonbhadra news: बोले सदर विधायक ‘सोन की माटी, सोन का दम , आओ मिलकर खेले हम

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button