Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, खिलाड़ियों को मिला सम्मान और नई ऊर्जा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर विकास खंड के कटैया गांव में स्वर्गीय अजय कुमार त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व उनके सुपुत्र अभिनव त्रिपाठी ने किया, जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबले के अवसर पर रानीगंज विधानसभा के विधायक एवं समाजवादी पार्टी के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर. के. वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, वरिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह ‘तूफान सिंह’, पूर्व प्रमुख शीतला सरोज, पूर्व प्रमुख मो. हफीज ‘फिज्जू’, पूर्व प्रधान संजय सिंह बहुचरा, प्रधान मो. असलम (गाबी), प्रधान तेलियाही मो. माजिद अली, प्रधान बोझवा मो. गुफरान, तुलापुर प्रधान अजीत सिंह, बीडीसी आरिफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Pratapgarh News-प्रतापगढ़ में स्व. अजय कुमार त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न

इस अवसर पर डॉक्टर विनोद कुमार, मोनू पटेल, बी. पाल पटेल प्रतिनिधि, सचिन पटेल, अनुराग वर्मा, सूरज वर्मा, सूरज मिश्रा और राजेश कुमार पटेल समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने स्वर्गीय अजय कुमार त्रिपाठी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए इस प्रतियोगिता को उनकी स्मृति को जीवंत रखने का सराहनीय प्रयास बताया।

आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को मंच दिया, बल्कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी दिया। अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button