
Pratapgarh News – प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा सीट से विधायक एवं विधानसभा के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने अपने लखनऊ आवास पर दर्जनों विधायकों और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।
इस दौरान डॉ. वर्मा ने सभी अतिथियों को सरदार पटेल मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सौहार्द, एकता और पार्टी संगठन की मजबूती का संदेश दिया गया।
सम्मान समारोह में बस्ती से विधायक राजेन्द्र चौधरी, पट्टी से रामसिंह पटेल, बस्ती से कवींद्र पटेल, मुगराबादशाहपुर से पंकज पटेल, मेजा से संदीप पटेल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा सपा डॉ. एस.पी. पटेल, तथा जिला महासचिव प्रतापगढ़ अब्दुल कादिर जिलानी मौजूद रहे।
डॉ. आर.के. वर्मा ने सभी विधायकों का कुशलक्षेम पूछा और कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य जनता की सेवा और सामाजिक सौहार्द को बढ़ाना है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



