
Pratapgarh News: मान्धाता विकास खंड के अंतर्गत साधन सहकारी समिति तरौल में खाद वितरण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है ग्रामीणों का आरोप है कि समिति पर खाद गांव के किसानों को न देकर ब्लैक में बेची जा रही है l सूत्रों एवं वायरल वीडियो की मानें तो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में समिति के अंदर लाइट जल रही है और कुछ लोग कमरे से खाद की बोरियां निकालकर दूसरे कमरे में रख रहे हैं समिति का गेट बाहर से चैनल बंद है जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि कहीं यह खाद अवैध तरीके से बाहर तो नहीं भेजी जा रही
Pratapgarh News: शिशु गृह में अनाथ बच्चों संग मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन
यह सब देखकर ग्रामीण ने तुरंत चुपके से वीडियो बना लिया ने बताया कि वे कई दिनों से खाद के लिए समिति का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें यह कहकर टरका दिया जाता है कि खाद नहीं आई है जबकि वीडियो ने सच्चाई उजागर कर दी है किसानों ने सचिव प्रमोद कुमार से सवाल किया है कि आखिर रात के अंधेरे में यह सब किसके आदेश पर हो रहा है? क्या उन्हें इसकी जानकारी है या उनकी मौन स्वीकृति से यह काला कारोबार चल रहा है जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो सके और किसानों को समय से खाद मिल ग्रामीणों द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों के मोबाइल में यह वीडियो वायरल क्षेत्र में बना चर्चा का विषय ।। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



