
Pratapgarh news: पुलिस कार्यालय में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय और प्रशिक्षु आईपीएस प्रशांत राज ने जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिकायतों के निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान उपस्थित शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। इन समस्याओं में विभिन्न प्रकार के मामले शामिल थे, जैसे जमीन-विवाद, पारिवारिक कलह, और अन्य आपराधिक शिकायतें।
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: बेल्हा में निर्माणधीन फ्लाई ओवर भगवा को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सिंह से वार्ता
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय और प्रशिक्षु आईपीएस प्रशांत राज ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता को अपनी शिकायतों के लिए सीधा मंच प्रदान करना और पुलिस कार्रवाई में पारदर्शिता लाना है।