
Pratapgarh news – थाना लीलापुर क्षेत्र के ग्राम देवली में आज 13 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा के साथ जन चौपाल का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अमृत सरोवर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्ड वितरण, कंबल वितरण एवं ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
जन चौपाल में उपजिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता — यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



