Pratapgarh news: थानाध्यक्ष बाघराय श्रवण कुमार ने गरीबों के घर जाकर उनके बच्चों संग मनाई दीपावली

Pratapgarh news: जिले के तेजतर्रार ईमानदार एस पी दीपक भूकर के निर्देशन में बाघराय थाना क्षेत्र में इस बार दीपावली कुछ खास रही। थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के घर जाकर उनके बच्चों के साथ दीपावली मनाकर मानवीयता की मिसाल पेश की।

थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने खुद गांव-गांव जाकर गरीब परिवारों के घर दीप जलाए, मिठाई बाँटी और बच्चों के साथ पटाखे छोड़े। उन्होंने बच्चों को मिठाइयाँ, खिलौने और नए कपड़े भी उपहार में दिए।

थाना अध्यक्ष ने कहा, “पुलिस का काम केवल कानून-व्यवस्था संभालना ही नहीं, बल्कि समाज में खुशियाँ बाँटना भी है। जब गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है, तो वही हमारे लिए सच्ची दिवाली होती है।”

बच्चों और परिवारों ने थाना अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार किसी अधिकारी को उनके घर इस तरह खुशियाँ बाँटते देखा है। उनकी इस पहल से पूरे क्षेत्र में खुशी और अपनत्व का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने भी थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार की इस पहल की खुलकर सराहना की और कहा कि उन्होंने पुलिस और जनता के बीच भरोसे का पुल और मजबूत किया है।

Pratapgarh news: also read– Pratapgarh News-भण्डारे में शामिल हुए न्यायमूर्ति को मिला सम्मान, भक्तों ने चखा प्रसाद

बाघराय थाने की यह दिवाली न केवल दीयों से, बल्कि मानवता, प्रेम और संवेदना की रोशनी से जगमगा उठी। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button