
Pratapgarh News: आज दिनांक 02 नवम्बर 2025 को पुत्रिस आइन प्रतापगढ़ स्थित सई कॉम्प्लेक्स में पुत्रिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर की अध्यक्षता में एक अपराध गोष्ठी (Crime Review Meeting) का आयोजन किया गया।
गोष्टी में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष जीआरपी शाखा प्रभारी, निरीक्षक प्रजान, उप निरीक्षक परिवहन, सीसीटीएनएस प्रभारी तथा रेडियो निरीक्षक प्रतापगढ़ सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Pratapgarh News: मान्धाता विकास खंड के साधन सहकारी समिति तरौल में खाद वितरण पर सवाल खड़े रात में ब्लैक मार्केटिंग का वीडियो वायरल
बैठक के दौरान एसपी दीपक भूकर ने जनपद में घटिल अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से विवेचना की प्रगति, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लंबित प्रकरणों की स्थिति तथा न्यायालयीन कार्यवाही का विस्तृत विवरण प्राप्त किया।
उन्होंने 112 कॉल्स, आईओआरएस एवं सीसीटीएनएस प्रविष्टियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी श्री और थानों में भूमि विवाद हत्या, लूट, चोरी, एनडीपीएस तथा गंगेस्टर एक्ट से संबंधित अपराधों पर विस्तार से चर्चा की।
गोष्टी में न्यायालयों में लंबित अभियोगों की प्रगति, विवेचना की गुणवत्ता एवं अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियानों – जैसे एसआईआर/एफएसआर, गैंगेस्टर, एनडीपीएस आदि की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त माह के लिए प्रस्ताचिल गंगेस्टर चार्ट विशेष रिपोर्ट तथा विभिन्न शाब्बाओं से प्राप्त अद्यतन सूचनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।
एसपी दीपक भूकर ने निर्देश दिए कि
“जनपद में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं अपराध नियंत्रण के लिए प्रत्येक प्रकरण की विवेचना गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाए, साथ ही वांछित, फरार एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
समाप्ति पर एसपी ने सभी अधिकारियों की अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने और जनविश्वास बनाए रखने के निर्देश दिए।



