
Pratapgarh News: बलापुर क्षेत्र के निवासी उमाशंकर मिश्रा के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के चेयरमैन, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बिंदेश्वरी तिवारी (पिंटू तिवारी) ने परिवार सहित भाग लेकर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मान्धाता क्षेत्र में आयोजित इस कथा के दौरान पिंटू तिवारी जी ने कथा श्रवण करते हुए धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह समाज में नैतिकता, प्रेम और एकता का सशक्त संदेश देती है। यह कथा मानव जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने वाली प्रेरणा है।
Pratapgarh News : संघ शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गृह संपर्क अभियान शुरू
तिवारी जी लंबे समय से धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से जुड़े हुए हैं। वे निरंतर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार तथा समाज में श्रद्धा और जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उनका मानना है कि धर्म ही जीवन का आधार है और भारतीय संस्कृति की आत्मा सनातन परंपरा में बसती है।
बलापुर सहित पूरे क्षेत्र में पिंटू तिवारी जी की पहचान एक कर्मठ शिक्षाविद् और धर्मनिष्ठ व्यक्ति के रूप में है। बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में वे शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में नैतिकता और संस्कारों के विकास पर विशेष बल देते हैं।
उनका लक्ष्य समाज में धर्म, शिक्षा और सेवा को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रसार में उनकी भूमिका उल्लेखनीय मानी जाती है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़।



