Pratapgarh news: जिले के कुंडा विधान सभा एवं तहसील के बिहार ब्लाक के बाघराय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा काल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर के एस के पुरेशिवभिख मलावा छजइपुर से पथ संचलन का शुभारभ हुआ ,जहां , के एस के, समाधान, ए सी ई समूह की ओर से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डायरेक्टर अजीत सिंह एवं अरुण सिंह ने माल्यार्पण कर सहभाग किया l इसके उपरान्त संघ के विनोद मिश्रा राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत संघ के गीतों को सुनाकर स्वयं सेवको का उत्साह बढ़ाया l राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुंडा प्रभारी करुणेंद्र ने ध्वजा पूजन, दण्ड प्रणाम कराया एवं उद्बोधन भी दिए l इस मौके पर राम राज शुक्ला, अवधेश शुक्ला,राजेश मिश्र, प्रमोद तिवारी, रंजन पाण्डेय, जगदीश मिश्र मैनेजर, अजय मिश्र, विवेक तिवारी, सहित भारी संख्या में स्वयं सेवको ने पथ संचलन में शामिल हो कर बाघराय बाजार तक भ्रमण कर जन जाग्रति की l इस अवसर पर सुरक्षा को लेकर बाघराय पुलिस भी साथ साथ पथ संचलन में चलती रही जिससे पथ संचलन सकुशल संपन्न हुआ l
Pratapgarh news: also read– Akshay Kumar remake: अक्षय कुमार फिर बनाएंगे साउथ की रीमेक, एक्शन में लौटेंगे खिलाड़ी कुमार
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़