Pratapgarh News: समारोहपूर्वक मनाया गया पं0 बद्रीधर द्विवेदी का जन्मदिन, रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन

बद्रीधर द्विवेदी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के बैनरतले कई शिक्षण संस्थानों का धूमधाम से हुआ वार्षिकोत्सव

Pratapgarh News: बाबागंज क्षेत्र के पूरे बुद्धीधर स्थित बीडी इण्टर कालेज के प्रांगण में मंगलवार को कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक रहे समाजसेवी स्व0 पं0 बद्रीधर द्विवेदी का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व संस्थान के निदेशक डॉ0 विनय द्विवेदी एवं आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों के साथ समाजविदों ने परिसर में स्थित पं0 बद्रीधर द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि भी अर्पित की। बद्रीधर द्विवेदी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के बैनरतले रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुतियों से हुआ। वहीं अयोध्या प्रसाद द्विवेदी डिग्री कालेज प्रयागराज, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी लॉ कालेज प्रयागराज, बद्रीधर द्विवेदी टीचर्स एजूकेशन सेण्टर, भगवती देवी बालिका जूनियर हाईस्कूल पूरे बुद्धीधर, पीजी कालेज पूरे बुद्धीधर, बीडीएस पब्लिक स्कूल की छात्राओं मानवी तिवारी, स्मृति यादव, रिया गौतम, साक्षी तिवारी, खुशी यादव, वैष्णवी सिंह, जान्हवी, अंशिका मौर्या, फातिमा, कोमल, उषा पटेल आदि द्वारा भावनृत्य, एकांकी, प्रहसन, जागरूकता नाटक व संस्कृति एवं सदभावना पर आधारित भावपूर्ण सामूहिक प्रस्तुति देखकर अतिथि व अभिवावक मंत्रमुग्ध दिखे।

Pratapgarh News – अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की जनसुनवाई में समस्याओं के समाधान के निर्देश

बीडीएस पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चों की प्रस्तुतियां देख अभिवावकों की तालियां भी गूंज उठी। मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने देश के निर्माण में ज्ञानवान तथा संस्कारवान पीढ़ी के निर्माण पर जोर दिया। रूरल बार एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने मेधावियों को लक्ष्य के प्रति प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ0 विनय द्विवेदी ने शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल व अनिल महेश तथा रावेन्द्र नाथ मिश्र, समाजसेवी अशोक पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य तीर्थराज शुक्ल को सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए मोमेण्टो व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। बीडीएस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या निशा द्विवेदी ने संस्थान से जुड़े शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अर्चना द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रारी निदेशक प्रगल्भ द्विवेदी ने आभार जताया। पूर्व प्रधानाचार्य राकेशधर द्विवेदी, पूर्वी मिश्रा, जिया कुशवाहा, अदिति शुक्ला, आदित्य द्विवेदी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। संचालन प्रधानाचार्य देवेन्द्रमणि तिवारी व प्राचार्य नरेन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उमाशंकर त्रिपाठी, रामप्यारे शुक्ल, विमल सिंह, छोटे लाल मौर्य, सुरेन्द्रधर द्विवेदी, सत्य नारायण मिश्र, दिनेशधर द्विवेदी, जगदीश प्रसाद सरोज आदि रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button