
Pratapgarh news: श्रावण मास के प्रथम सोमवार, दिनांक 14 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने थाना दिलीपपुर क्षेत्र के बेलखरनाथ धाम में पहुंचकर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा प्रबंध
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्य कांवड़ मार्गों और शिवालयों का दौरा किया। इस दौरान निम्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं:
-
कांवड़ मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती
-
बेरिकेडिंग और यातायात नियंत्रण
-
मेडिकल सहायता, पेयजल, अस्थायी शौचालय और प्रकाश व्यवस्था
-
आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (Emergency Response Team) की उपस्थिति
ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देश
पुलिस बल को संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण एवं आपसी समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित सेक्टर एवं जोनल अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया—
“कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संचालन हेतु जनपद के सभी प्रमुख मार्गों, शिवालयों और घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
पुलिस बल के साथ-साथ ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी निगरानी, फायर टेंडर और मेडिकल टीमें भी सक्रिय रूप से तैनात हैं।
श्रद्धालुओं से अपील है कि वे केवल चिन्हित मार्गों और घाटों का ही प्रयोग करें तथा किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं।”
जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं की दी जानकारी
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया—
“श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
प्रशासन द्वारा स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा सेवाओं की निरंतर निगरानी की जा रही है।
बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की विशेष देखभाल हेतु स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय स्वयंसेवकों की सहायता ली जा रही है।”
Pratapgarh news: also read- President Draupadi Murmu has appointed: राष्ट्रपति ने किए राज्यपालों और उपराज्यपाल की नियुक्तियाँ, हरियाणा, गोवा और लद्दाख को मिले नए चेहरे
लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता
श्रद्धालुओं को लाउडस्पीकर के माध्यम से निरंतर सावधानी बरतने, निर्देशों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की जा रही है। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों को केवल चिन्हित एवं सुरक्षित घाटों पर स्नान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके और क्षेत्र में शांति एवं सुव्यवस्था बनी रहे।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत