
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने लखनऊ में लोकलेखा समिति की बैठक में हिस्सा लिया, जिससे उनके क्षेत्र के लोगों में खुशी और विकास की उम्मीद जगी है। विधायक के इस कदम से क्षेत्रवासियों को यह विश्वास हुआ है कि अब रानीगंज का सर्वांगीण विकास होगा।
बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे पर चर्चा
सपा के उपमुख्य सचेतक और लोकलेखा समिति के सदस्य के रूप में डॉ. आर.के. वर्मा ने बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर कैग (CAG) की आपत्तियों का परीक्षण कराया। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के लिए भी निर्देश दिए, जो क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Pratapgarh news: also read- Prayagraj (Naini): निर्माणाधीन मकान गिराने पहुंचे भूमाफिया पर मुकदमा, 36 घंटे बाद हुई कार्रवाई
समर्थकों में उत्साह
विधायक के साथ बैठक में विनोद कुमार मोनू पटेल, प्रधान राजेश कुमार वर्मा, सूरज मिश्रा, अनुराग वर्मा, सूरज वर्मा, राजेश पटेल और योगेश पटेल सहित कई समर्थक और स्थानीय नेता मौजूद रहे। इन सभी ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में रानीगंज का भविष्य उज्ज्वल होगा।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत