Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए डॉ. आर.के. वर्मा ने लोकलेखा समिति (PAC) की बैठक में सक्रिय सहभागिता की। डॉ. वर्मा वर्तमान में समाजवादी पार्टी के उपमुख्य सचेतक (विधानसभा) के साथ-साथ लोकलेखा समिति के सदस्य भी हैं।
ग्रेटर नोएडा की CAG ऑडिट आपत्तियों पर हुई समीक्षा
बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा से संबंधित CAG (कैग) ऑडिट आपत्तियों का गहन परीक्षण किया गया। समिति द्वारा संबंधित विभागों को आपत्तियों के निस्तारण एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। इस कदम को प्रशासनिक पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रतापगढ़ में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी
डॉ. आर.के. वर्मा की सक्रिय भूमिका से प्रतापगढ़ जिले में कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। लोगों ने इसे रानीगंज विधानसभा के लिए सम्मान और प्रभावी प्रतिनिधित्व का प्रतीक बताया।
Pratapgarh news: also read- Indian rail safety technology: रेलवे से मिला 273 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, Titagarh Rail Systems के लिए अहम मोड़
प्रबुद्धजनों ने जताई प्रसन्नता
इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, बी. पाल पटेल (प्रतिनिधि), सचिन पटेल, सूरज वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल (प्रधान, भगवतगंज) सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत



