Pratapgarh News – बाघराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई — लूट की वारदात का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Pratapgarh News – पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में बाघराय पुलिस ने एक लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वादी, निवासी ग्राम अतरसुई थाना बाघराय, जो सियारामगंज बाजार में दुकान संचालित करते हैं, 31 अगस्त 2025 की रात बाजार से घर लौट रहे थे। जब वे वकुलाही नदी के पास सियालाल के पुरवा स्थित वंशियारा मार्ग पर पहुँचे, तो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली और OPPO A15 मोबाइल फोन व ₹5000 नकद लूट लिए। शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।

इस मामले में थाना बाघराय पर मु0अ0सं0 175/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना बाघराय क्षेत्र के **फूलपुर मौरी के आगे भटपुरवा की ओर जाते समय दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त हैं —
आशीष सरोज पुत्र राममिलन सरोज, निवासी ग्राम शीतलपुर लाला का पुरवा, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 20 वर्ष)
अमित सरोज पुत्र गुड्डू सरोज, निवासी ग्राम बभनपुर कर्माजीत पट्टी, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 20 वर्ष)

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त एक एंड्रॉयड मोबाइल OPPO व 750 नकद बरामद किए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी धीरेन्द्र के साथ मिलकर वादी से मोबाइल और नकदी लूटी थी। लूट की रकम आपस में बाँट ली गई थी, जिसमें कुछ हिस्सा उन्होंने खर्च कर दिया।

इस सफलता में उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पाठक, उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार, का0 शशांक राय तथा का0 अतुल कुमार की अहम भूमिका रही।

रिपोर्ट — उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button