Pratapgarh News: 17 को बिहार ब्लाक के बिहरिया व 18 को खटवारा जायेंगे लोकपाल समाज शेखर

लगेगी ग्राम चौपाल / सुनी जायेगी समस्याएं / होगा स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण

Pratapgarh News: लोकपाल मनरेगा समाज शेखर द्वारा उपायुक्त (स्वतः रोजगार) देव कुमार के साथ बैठक करके मनरेगा व रोजगार पर संवाद किया गया। वहीं लोकपाल ने खंड विकास अधिकारी बिहार से वार्ता करके 17 नवंबर को बिहरिया व 18 नवंबर को खटवारा में ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम चौपाल लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं लोकपाल ने उपायुक्त स्वतः रोजगार से खटवारा ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समाधान में सहभागिता व सहयोग करने की अपेक्षा की।

Pratapgarh News: जेल में बंद माफिया चला रहा था तस्करी गैंग, 3 करोड़ का माल व नकदी जब्त

लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की गत माह बिहार ब्लाक भ्रमण व निरीक्षण के दौरान ब्लाक की स्वयम सहायता समूह की महिलाओ ने मुलाकात करके अपने कार्यो में आ रही परेशानियों से अवगत कराया था। जिसमे खटवारा ग्राम पंचायत की अधिक महिला समूह शामिल थे। लोकपाल ने डीसी स्वतः रोजगार को समूह की समस्याओ को संज्ञान में लेकर 18 नवंबर को आयोजित ग्राम चौपाल में सहभागिता कर समूहों की समस्याओ का समाधान करने की अपेक्षा की। जहाँ लोकपाल खटवारा में लोनी नदी क्षेत्र का भी भ्रमण करेंगे। वहीं 17 को लोकपाल जनपद की सीमा पर स्थित बिहार ब्लाक के बिहरिया ग्राम जायेंगे। ग्राम में आयोजित चौपाल में मजदूरों व आम नागरिको की समस्या सुनी जायेगी और समुचित दिशा निर्देश दिया जायेगा। लोकपाल ने बी डी ओ बिहार को दोनों ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाने व संबंधित मनरेगा कर्मियों , मजदूरों व आम नागरिको को सूचना व भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button