
Pratapgarh News: लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत पूरे राय जू स्थित संकट हरणी धाम व बनवीर काक्ष स्थित पंच सिद्ध धाम का दर्शन पूजन व भ्रमण कर व्यापक निरीक्षण किया। संकट हरणी धाम में बने मनरेगा पार्क को जनोपयोगी बनाने को ग्राम पंचायत को निर्देशित किया। वहीं बनवीर काछ ग्राम पंचायत को पंच सिद्ध धाम के मुख्य रास्ते की पटरी को सुव्यवस्थित करने के साथ आस पास की सार्वजनिक भूमि को विकसित कर संरक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया।
लोकपाल प्रतापगढ़ समाज शेखर इलाहाबाद विश्व विद्यालय के मानव संसाधन विभाग की पूर्व प्राध्यापक डॉ बिमला व्यास व लोक भारती संस्था के संयोजक दिनेश कुमार शर्मा के साथ प्रतापगढ़ जनपद के प्राचीन अस्तित्व से जुड़े इन प्रमुख स्थलों का व्यापक भ्रमण व निरीक्षण कर संबंधितो को आवश्यक मार्गदर्शन किया। बीते माह लोकपाल ने संकट हरणी धाम के नवनिर्मित पार्क की दशा औचक निरीक्षण में ठीक नही पाने पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को हुए निरीक्षण में पार्क में किये गए सुधार व साफ सफाई की सराहना करते हुए पार्क को धाम व स्थानीय अपेक्षा के अनुरूप जनोपयोगी बनाया जाए जिससे इसका उदेश्य पूर्ण हो सके। उन्होंने पार्क के बाहरी किनारे पर नाली बनाने व भीतरी किनारों पर सजावटी व सुगंधित पुष्प युक्त पौधों के रोपण का सुझाव पंचायत के प्रतिनिधि नर सिंह कुमार सिंह व स्थानीय व्यवस्था समिति के विद्या सागर सिंह को दिया। वहीं लोकपाल व आये हुए अतिथियों ने हरि शंकरी सहित विविध पौध का रोपण विद्या सागर सिंह की अगुवाई में किया गया।
Pratapgarh News: लायंस क्लब के साथी सेवा कार्य से समाज में पहचान बनाएं – डॉ. अर्पण धर दुबे
लोकपाल समाज शेखर ने बनवीर काक्ष ग्राम स्थित सती मदलसा के पुत्रों राजा अलर्क व बैरागी 3 भाईयो व काशीराज के समाधि स्थल पंच सिद्ध स्थान का भ्रमण कर निरीक्षण किया। पाया की मुख्य रास्ते की पटरी जगह कट गई है झड़िया रास्ते को अवरुद्ध कर रही है ऐसे में ग्राम पंचायत को रास्ता दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया की धाम के आस पास की सार्वजनिक भूमि पर लोगो का अनाधिकार कब्जा वर्षो से है लोगो ने बताया कि पहले यहाँ शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता था। लोगो ने बताया की यहाँ पहले राजा का किला था जिसके पुरावशेष आसपास खुदाई में मिलते रहते है। लोकपाल ने ग्राम पंचायत को राजस्व अभिलेखों के अनुसार सार्वजनिक स्थलों को मनरेगा से विकसित व संरक्षित करने का सुझाव दिया। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



