Pratapgarh News: लोकपाल समाज शेखर ने बिहार ब्लाक के गलगली ग्राम का किया निरीक्षण

ग्राम स्थित 147 वर्ष पुराने प्राचीन कुँवा व पीपल वृक्ष को ग्राम धरोहर के रूप में संरक्षित करने का ग्राम पंचायत को दिया सुझाव

Pratapgarh News: लोकपाल मनरेगा व जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद के नामित सदस्य समाज शेखर ने ग्राम पंचायत गल गली का भ्रमण कर मनरेगा कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम में स्थित प्राचीन कुँवा व पीपल बृक्ष को ग्राम के धरोहर के रूप में संरक्षित करने का सुझाव ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों को दिया।

लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने प्राचीन कुंये के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। पता चला की कालाकांकर राजपरिवार द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद लाल प्रताप सिंह की 21 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बनाया गया था। लोगो ने बताया की उसी समय यह प्राचीन पीपल का वृक्ष भी रोपित हुआ था। लोकपाल से ग्रामीणों ने इसके संरक्षण की मांग की जिस पर लोकपाल ने ग्रामीणों को बताया की यह ग्राम सभा की अमूल्य धरोहर है जो प्राचीन समृद्ध इतिहास को दर्शाता है। वहीं कुंये के भीतरी दिवाल पर एक शिलापट्ट भी मिला जिसका आशय भी यही प्रकट करता है। उन्होंने ग्राम पंचायत को 147 वर्ष पुराने इस प्राचीन प्राकृतिक संपदा को अक्षुण बनाये रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। लोकपाल ने प्राचीन कुँवा व बृक्ष को ग्राम धरोहर के रूप में संरक्षित व प्रबन्धन का सुझाव देते हुए स्थल के साफ सफाई व विकास कार्य कराये जाने का निर्देश दिया। ग्राम वासियों से भी इसके संरक्षण में भागीदारी की अपेक्षा की।

Pratapgarh News: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने बिहार के सीतामढ़ी को लेकर संसद में मंत्री के बयान को लेकर भाजपा की किया तगड़ी घेराबंदी

निरीक्षण के बाद लोकपाल ग्राम के संभ्रांत नागरिक पूर्व कानून गो सरोज कुमार मिश्र के यहाँ आयोजित श्री राम चरित्र मानस के अखण्ड पाठ में शामिल हुए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि जितेंद्र द्विवेदी, पत्रकार विजय यादव, भोले मिश्र, राम कुमार यादव आदि ग्रामीण उपास्थित रहे।रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button