Pratapgarh news: 9 वीं शदी के सूर्यमन्दिर पर अति प्राचीन शिवलिंग का लोकपाल समाज शेखर ने सपत्नीक किया अभिषेक

Pratapgarh news: प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम तीर्थ क्षेत्र नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के गौरा वार्ड के स्वरूपपुर राजस्व ग्राम के शिवगंज में स्थित अति प्राचीन सूर्य मन्दिर के पुरावशेष स्थल पर स्थित प्रसिद्ध शिवलिंग का सामूहिक शिवाभिषेक किया गया। बाबा भयहरण नाथ धाम के महासचिव व लोकपाल मनरेगा समाज शेखर धर्म पत्नी प्रीति समाज और स्थानीय ग्राम वासियों व क्षेत्रीय समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ आचार्य श्रवण शास्त्री की देखरेख में विद्वानो द्वारा सामूहिक शिवाभिषेक संपन्न किया गया।

ज्ञातव्य हो की 2010 से निरंतर सूर्य मन्दिर के पुरावशेष का संरक्षण स्थानीय समाज व ग्राम वासियों द्वारा समाज शेखर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उक्त स्थल का उल्लेख जनपद के गजेटियर में भी है, पुरातत्व विभाग द्वारा स्थल के पुरावशेषों का पंजीकरण 2011 में किया था। तब से ग्राम वासी स्थल के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है , एक सामाजिक कोष का भी निर्माण किया गया है जिसे और बढ़ने का संकल्प लिया गया।

भयहरण नाथ धाम के अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल ने कहा की यह स्थल भयहरण नाथ धाम तीर्थ क्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग है। इसके समुचित विकास सभी को जोड़कर सम्मिलित भागीदारी से प्रयास प्रारंभ होगा। सामूहिक निर्णय हुआ कि सरकार और समाज की भागीदारी से सूर्य मंदिर के खोये अस्तित्व को वापस लाया जायेगा। मौके पर शामिल राजस्व निरीक्षक राजेश पांडेय ने सभी को आश्वस्त किया की अपेक्षित सहयोग हेतु राजस्व विभाग तत्पर रहेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष व विधायक जीत लाल की ओर से उपस्थित स्थानीय प्रतिनिधियों ने हर संभव सहयोग के आश्वासन के साथ इस कार्य को समाज के उत्थान हेतु आवश्यक बताया।

सूर्य मंदिर पर सामूहिक रूप से लोकपाल समाज शेखर उनकी धर्म पत्नी प्रीति समाज ने प्राचीन शिवलिंग का बड़े रविवार व राधा अष्टमी के अवसर पर विधिवत शिवाभिषेक कर सभी के कल्याण और धाम के विकास की कामना की।

Pratapgarh news: also read- Bengal Protest: सिउड़ी प्राथमिक विद्यालय में छात्र का शर्ट उतरवाने पर हंगामा, अभिभावकों का विरोध

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक अभय प्रताप सिंह, संगठन सचिव राज किशोर मिश्र, आचार्य श्रवण शास्त्री , पत्रकार प्रभाकर राय, मोती लाल पटेल, राजेश यादव, हीरा लाल मौर्य, चंदन तिवारी, राज कुमारी पटेल आदि के साथ ग्राम वासियों ने सहभागिता कर संकल्प लिया।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button