
Pratapgarh News: लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की अध्यक्षता में बिहार ब्लाक के ग्राम पंचायत खटवारा में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा हुआ। चौपाल में लोकपाल ने जन सामान्य तथा मनरेगा मजदूरों व आजीविका मिशन की महिला समूहों की समस्याओ को सुना और संवाद किया। ग्राम प्रधान , सचिव व महिला मेट को समाधान के निर्देश दिया गया।
लोकपाल समाज शेखर ने भ्रमण कर ग्राम का निरीक्षण किया। वहीं खटवारा ग्राम में गंदे जल भराव पर लोकपाल ने ग्राम वासियों को इसके दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए प्रधान व सचिव को निर्देश दिया की आस पास के लोगो के साथ सामूहिक बैठक करके इसका समुचित निदान करके अवगत कराया जाए। लोकपाल ग्रामीणों के आग्रह पर उनके सब्जी उत्पादन व खेती किसानी से भी रूबरू हुए।
Pratapgarh News: नारियल की गूंज के साथ नहरों में लौटा उम्मीद का पानी
आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को प्रोत्साहित करते हुए लोकपाल समाज शेखर ने नियमित उपयोग के खान पान से जुड़ी वस्तुओ के उत्पाद तैयार कर आर्थिक लाभ सहजता से पैदा किया जा सकता है। जिस पर तुलसी स्वयम सहायता समूह की अध्यक्ष मनीषा वर्मा तथा कोषाध्यक्ष सीता देवी ने नमकीन व गुड़ से जुड़े उत्पाद बनाने का निर्णय लिया। वहीं सखी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड़िया पटेल ने बरिया ( कोहडौरी) तैयार करने का निर्णय लिया। लोकपाल ने समूहों को आश्वस्त किया की आप सब निर्णय लेकर पहल करें ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान कराया जायेगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हुसैन खान व ग्राम विकास अधिकारी जगन्नाथ यादव ने दोनों समूहों के निर्णय में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की जन सुनवाई में कमला देवी पत्नी श्याम लाल पटेल और साबित्री देवी पत्नी अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री आवास की मांग की। बताया की घर नही है झोपड़ी में गुजारा होता है। जिस पर ग्राम सचिव जगन्नाथ यादव ने अवगत कराया की इनका सर्वे हुआ है , समयबद्ध रूप से जल्द समाधान किया जायेगा। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़


