Pratapgarh News: शिशु गृह में अनाथ बच्चों संग मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन

Pratapgarh News: खाटू श्याम बाबा जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज पत्रकार टीम द्वारा बाबा राम उदित सेवा संस्थान शुकुलपुर दहिलामऊ सदर प्रतापगढ़ स्थित शिशु गृह में पत्रकारों द्वारा अनाथ बच्चों से केक कटवा कर खाटू श्याम बाबा जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया उसके बाद सभी बच्चों को केक ,चाकलेट,चिप्स,मिठाई,फल खिलाया गया इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली केक काटकर बच्चों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना न रहा

Pratapgarh News: बाघराय पुलिस ने गैंगस्टर अभियोग से संबंधित इनामिया एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इस मौके पर बाबा राम उदित सेवा संस्थान के संचालक, स्मृति मिश्रा अधीक्षिका , ननका आया, प्रभावती शुक्ला, रत्नेश शुक्ला,भगत गौड़ सुरक्षाकर्मी,अनीता शुक्ल स्टोर कीपर, व पत्रकार गणेश राय ,पत्रकार अमित सिंह,पत्रकार विकास गुप्ता,पत्रकार अमितेश मिश्रा,पत्रकार अतुल यादव आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button