Pratapgarh News: आईपीएस राघवेंद्र वत्स को मिला गुजरात सरकार का डीजीपी सम्मान

सीबीआई में यूपी के साथ दिल्ली में रह चुकी है तैनाती

Pratapgarh News: रानीगंज तहसील के दिलीप पुर थाना अंतर्गत मारुआन गांव के राघवेंद्र वत्स को गुजरात सरकार ने प्रदेश के डीजीपी सम्मान 2025 से नवाजा है। राघवेंद्र वत्स को मिले इस सम्मान से जिले में खुशी की लहर है। राघवेंद्र वत्स के पिता श्याम सिंह ने यह जानकारी दी है। राघवेंद्र वत्स गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी है। जो गुजरात के विभिन्न जनपदों में महत्वपूर्ण पद पर तैनात रहे। राघवेंद्र आईपीएस राघवेंद्र वत्स यूपी में वर्ष 2016 से 2020 पूर्व में सीबीआई में तैनात रह चुके है। वह गाजियाबाद और लखनऊ रीजन के हेड र चुके है । इसके बाद दिल्ली सीबीआई के एंटीकरप्शन ब्रांच के हेड पद पर भी कार्य किया है।

Pratapgarh News: जीवन को सही दिशा देने वाले मूलभूत सिद्धांत ही वास्तविक धर्म हैं- डॉ एन पी सिंह

वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर सुशोभित राघवेंद्र वत्स गुजरात के सूरत में संयुक्त पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात है। राघवेंद्र के डीजीपी सम्मान मिलने पर पूर्व मंत्री मोती सिंह, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा,पूर्व विधायक धीरज ओझा, भजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, गिरधारी सिंह,रवि प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष के के सिंह, बहुचरा इंटर कालेज के प्रवक्ता जगजीत सिंह, मुन्ना सिंह , अंजनी सिंह, अमितेन्द्र श्रीवास्तव, डीजीसी राजस्व राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संघ के विभाग कार्यवाह हरीश जी, धर्मेंद्र सिंह आदि ने खुशी जाहिर किया है। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button