
Pratapgarh news: जिले के पट्टी नगर में स्थित सेट पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने अत्यधिक सुविधाओं से युक्त डिजिटल पैथोलॉजी का फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां का जिक्र भी किया।
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने जनसुनवाई में सुनीं आमजन की समस्याएं
पट्टी नगर में स्थित सेट पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी तहसील का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है। लगभग सैकड़ो गांव के हजारों लोग प्रतिदिन यहां पर इलाज के लिए आते हैं। शासन की तरफ से डिजिटल पैथोलॉजी की सुविधा यहां पर प्रदान की गई है। जिसका शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने फीता काटकर सोमवार को किया। शुभारंभ कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार चिकित्सा क्षेत्र में लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कई प्रकार के कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अब गरीब और वंचित लोगों को भी आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने कहा कि पट्टी में अत्याधुनिक ऑटोमेटिक पैथोलॉजी मशीन लगाई गई है जिसमें आने वाले मरीजों को उनके मोबाइल पर रिपोर्ट भेज दी जाएगी उन्होंने अस्पताल में सरकार द्वारा दी जाने वाले चिकित्सा सुविधाओं का जिक्र किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल ,पट्टी ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह, डॉक्टर नीरज सिंह, डॉक्टर राकेश, डॉक्टर पंकज, पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, डॉक्टर पंकज सिंह, डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह,चीफ फार्मासिस्ट ओ.पी. तिवारी, जिला योजना सदस्य रामचरित्र वर्मा, रमेश चंद सोनी, प्रधान रामआसरे शुक्ला, अरविंद तिवारी अमित जायसवाल सूरत गुप्ता, चंदन सिंह, विवेक सिंह,अनिल तिवारी, महामंत्री प्रमोद सिंह, बिन्दु पाठक, सजीवन सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत