
Pratapgarh News: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को तीव्र गति देने हेतु जनपद स्तरीय व खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा बीआरसी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान कम प्रगति वाले मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें स्वयं पहुॅचकर कार्य की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर अभियान के तहत फीडिंग कार्य, आनलाइन/आफलाइन फार्म भरने, गणना प्रपत्रों के संकलन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में जो भी समस्या आ रही हो इसमें सहयोग कर प्रगति को बढ़ायें जिससे बूथों पर शत प्रतिशत फार्म भराये जा सके, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये नही ंतो स्वयं की जिम्मेदारी तय की जायेगी। बूथों पर विभाग के जो भी कर्मचारी लगे है उनके माध्यम से गांवों में घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों को भरवाकर फार्म एकत्रित कर फीडिंग भी कराना सुनिश्चित करें, यदि कहीं पर कोई समस्या आ रही है तो सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को अवगत करायें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि गणना प्रपत्रों को भरकर यथाशीघ्र बीएलओ को उपलब्ध करायें।
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चाकू भी बरामद
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति ने अधिकारियों से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान अभी तक 45 प्रतिशत ही फीडिंग का कार्य जनपद में किया गया है इसमें अत्यधिक तीव्र गति से कार्य करने की आवश्यकता है जिससे शत् प्रतिशत कार्य को निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत पूरा किया जा सके। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र नहीं भरे जायेगें तो वह मतदाता सूची से वंचित हो सकते है इसलिये विभागीय टीमों के माध्यम से प्रत्येक घर तक संदेश पहुॅचाया जाये ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रह जाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय व खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



