
Pratapgarh news: जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोहंडौर में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी श्री शिवसहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने प्रतिभाग कर आमजन की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना।
समाधान दिवस के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने फरियादियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया और उनकी शिकायतों के त्वरित एवं न्यायोचित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध ढंग से किया जाना चाहिए, ताकि आम जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर समाधान दिवस रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर एवं शिकायत निस्तारण अभिलेखों का अवलोकन किया और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और सभी मामलों में पारदर्शिता बरती जाए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने, जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने, राजस्व संबंधी विवादों के निस्तारण में तत्परता दिखाने तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
Pratapgarh news: also read- Mau news: अपर जिलाधिकारी ने छह अपात्रों को चार बीघे से ऊपर कृषि भूमि आवंटन को किया निरस्त, अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़
इस अवसर पर कई फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिन पर मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। समाधान दिवस के आयोजन से आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता की भावना को बल मिला है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



