Pratapgarh News: जिला खेल स्टेडियम में जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव का कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Pratapgarh News: जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल द्वारा किया गया। एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम में लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संगम इण्टरनेशनल स्कूल व द्वितीय स्थान शारदा संगीत महाविद्यालय ने प्राप्त किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएसएस एकेडमी व द्वितीय स्थान संस्कार ग्लोबल स्कूल, भाषण प्रतियोगिता में वर्तिका सिंह को प्रथम, तृप्ति रावत को द्वितीय व त्रिषा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कहानी लेखन में गीता भारती को प्रथम, संभर सिंह को द्वितीय व चेतना पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कविता लेखन में प्रथम स्थान अपेक्षा पाण्डेय, सानिया बानो को द्वितीय व पीहू गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी में मो0 जैद, विपुल, वेदांत, अखण्ड व देवांश को प्रथम स्थान तथा जुबैदा, अन्नू, अरशमा, खुशनुमा व रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी सिमत सिंह, क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज व विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button