Pratapgarh news: बेल्हा में निर्माणधीन फ्लाई ओवर भगवा को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सिंह से वार्ता

Pratapgarh news: बेल्हा में स्थानीय लोगों की मांग पर गुरुवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में भंगवा फाटक पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं को सुनकर कार्यदायी संस्था के साइड इंजीनियर श्री अविनाश कुमार के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार सिंह व उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिया l उन्होंने आश्वासन दिया कि आज ही इस गड्ढे को भरकर आवागमन सुचारू रूप से चलाया जाएगा l इसके पूर्व स्थानीय नागरिकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आन्दोलन किया l

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भंगवा चुंगी चौराहे से नया माल गोदाम रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर बन रहे फ्लाई ओवर से आवागमन बाधित है l मुख्य सड़क मार्ग पर बड़े गड्ढे खोद दिए गए है, जिससे स्थानीय लोगों, राहगीरों व आम जनमानस सहित स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l फ्लाई ओवर व सड़क निर्माण के पूर्व जनहित में विभाग व ठेकेदार को सर्विस लेन बनाना चाहिए l जिससे आवागमन प्रभावित न हो l परन्तु विभाग व ठेकदार की लापरवाही के चलते जनता प्रताड़ित है l उन्होंने कहा कि भंगवा फ्लाई ओवर के बन जाने से कई ग्रामसभाएं व वार्ड के लोगों को सहूलियत होगी l

Pratapgarh news: also read- Prayagraj news: शंकरगढ़ मे देर रात प्रयागराज STF से हुयी मुठभेड़ मे झारखंड का कुख्यात अपराधी ढेर

नगर अध्यक्ष मो इश्तियाक व एससी जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि विभाग व ठेकेदार द्वारा गड्ढा न भरा गया व सर्विस लेन न बनाया गया तो हम सभी कांग्रेस जन जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग करेंगे l
उन्होंने आगे कहा कि जनहित की समस्याओं का समाधान न होने की स्थिति में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे l
इस अवसर पर मुख्य रूप से भंगवा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान दुर्गेश कुमार मौर्य, संतोष शुक्ला, मोहम्मद शब्बीर भोला, इसरार अहमद, संजय पाल, अशोक जयसवाल, विनोद जयसवाल, डॉ.तारिक, मो.वसीम, सूरज दुबे, सुरेश पाल, मोहम्मद शकील, दिलशाद अहमद, राधे श्याम दूबे, सुमित सिंह, शुभम शर्मा, मोहम्मद इदरीसी, राजू खान, अरबाज आलम, नूर आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button