 
						Pratapgarh news: 31 अक्टूबर 2025 को जिला कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें देश की महान विभूतियों — पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, भारतीय समाजवाद के पितामह आचार्य नरेंद्र देव और जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. हाजी रमजान को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
श्रद्धांजलि और विचार गोष्ठी
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्र ने किया। सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित होकर इन महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेताओं के विचार
- डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा, “स्व. इंदिरा गांधी का त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। उनके नेतृत्व में भारत ने प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाया।”
- सरदार पटेल को याद करते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर भारत को एकता का संदेश दिया।”
- कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल ने कहा, “आचार्य नरेंद्र देव भारतीय समाजवाद के पितामह थे और शिक्षा व सामाजिक क्रांति के समर्थक रहे।”
- जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा ने स्व. हाजी रमजान को याद करते हुए कहा, “हाजी जी 18 वर्षों तक जिला अध्यक्ष रहे और आम जनमानस की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे।”
Pratapgarh news: also read- Sonbhadra news: किसान मोर्चा ने सरदार पटेल को किया नमन, धंधरौल बांध को ‘सरदार सरोवर’ बनाने की अपील
प्रमुख उपस्थितजन
विचार गोष्ठी में कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी गौतम, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, जिला प्रवक्ता फतेह बहादुर सिंह, जिला सचिव आशिक अली, राम रतन तिवारी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो. वसीम, अबू शमा, नगर सचिव अरबाज आलम, रवि प्रताप सिंह, मो. ईदरिशी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़
 
				


