
Pratapgarh News: प्रतापगढ़-जेल रोड रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में जेल रोड रेलवे क्रासिंग पहुंचकर घंटों प्रदर्शन किया,उसके उपरान्त उप जिलाधिकारी महोदया सुश्री नैन्सी सिंह जी के पहुंचने पर संबोधित ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की l
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि शहर में चौक घंटाघर से जेल रोड रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास या फ्लाई ओवर न बनाए जाने से घंटों जाम लगा रहता है, ट्रेन के आवागमन के दौरान फाटक बंद होने की वजह से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहते है,आए दिन एम्बुलेंस भी फंस जाती है,यहां तक कि एक्सीडेंट व गंभीर मरीजों की मौत भी हो जाती है परन्तु एम्बुलेंस अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाता है l कई बार जिला प्रशासन, रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अंडर पास या फ्लाई ओवर बनाए जाने की मांग कर चुके है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, परंतु अब इस समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा l
कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जेल रोड रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास या फ्लाई ओवर बन जाने से कई वार्ड एवं दर्जनों ग्रामसभाओं के लोगो को सीधा फायदा मिलेगा व ये सड़क दाहिने घूमने पर दिलीपपुर से जामताली होते हुए रानीगंज व पट्टी जाएगी, एवं बाएं घूमने पर रखहा,दीवानगंज होते हुए पट्टी जाएगी l वही दुसरी तरफ दोनों सड़क बाईपास का भी काम करेगी और लोगों को शहर के जाम से निजात भी मिल सकेगी l
नगर अध्यक्ष मो.इश्तियाक ने मांग किया कि जिला प्रशासन,शासन स्तर पर एवं रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करके उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अंडर पास या फ्लाई ओवर का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराए, यदि जनहित में समस्याओं का समाधान न किया गया तो जाम के झाम से परेशान नागरिकों के साथ मिलकर क्रम बद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी l
इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के पूर्व मंडल मंत्री रवि भूषण सिन्हा,कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी,जिला उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी गौतम,जिला महासचिव अंजली उपाध्याय, जिला सचिव विजय प्रताप त्रिपाठी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, सेवादल महासचिव भवानी शंकर दूबे, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ.दीपक शुक्ल,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो.हुजैफ, जिला प्रवक्ता मासूम हैदर,जिला महासचिव चंद्रनाथ शुक्ल, जिला सचिव के.के शुक्ल,सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो.वसीम,गड़वारा नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष शुक्ला, राधेश्याम शुक्ल, सिटी नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद सलमानी, जिला सचिव एहतेशाम अहमद,साहिल, जिला सचिव मो.दिलशाद, शिवांशु भट्ट,एहतेशाम अहमद ,नगर सचिव अरबाज आलम,अबू शमा, रवि प्रताप सिंह,अश्वनी उपाध्याय, सलमान खान,मो. सईद, मो. ईदरिशी, बब्बल भाई, मो.शब्बीर, अंजनी पाण्डेय, राम मनोहर, मो.जमाल नूर आलम, सुनील शुक्ल, मोनू मिश्र, सूबेदार यादव, सचिन सरोज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
उक्त आशय की जानकारी
वेदान्त तिवारी
कोषाध्यक्ष/कंट्रोल रूम इंचार्ज
जिला कांग्रेस कमेटी,प्रतापगढ़ ने दी है l रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



