Pratapgarh news: क्षेत्राधिकारी सदर ने की बैंक शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

Pratapgarh news: दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता द्वारा सर्किल सदर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं एवं टायनी शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैंक परिसर एवं उसके आसपास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता एवं सजगता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।

क्षेत्राधिकारी ने संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम एवं गार्ड की ड्यूटी का भी जायजा लिया। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि बैंक में आने-जाने वाले ग्राहकों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए और किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।

Pratapgarh news: also read- Jaishankar’s blunt words: “ऑल इज नॉट वेल विद द यूएन”, भारत ने उठाई सुधार की मांग

करिश्मा गुप्ता ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान बैंकिंग गतिविधियां बढ़ जाती हैं, ऐसे में सतर्कता बेहद आवश्यक है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को गश्त बढ़ाने और बैंक समय पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था कायम रहे।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़ प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button