Pratapgarh News- मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास खण्ड सदर के अन्तर्गत सहकारी समिति मझिलहा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, सचिव दिवाकर मिश्र आदि उपस्थित रहे। प्वाइंट आफ सेल मशीन में दर्शित स्टाक तथा उपलब्ध भौतिक स्टाक में अंतर पाया गया, साथ ही प्वाइंट आफ सेल मशीन के वितरण तथा सम्बन्धित वितरण रजिस्टर का मिलान करने पर भी अंतर पाया गया। सचिव को निर्देशित किया गया कि उर्वरक प्राप्ति के बाद एकनॉलेजमेंट करने के उपरांत ही उर्वरक का वितरण करें।Pratapgarh News: बलापुर में श्रीमद् भागवत कथा के व्यासपीठ से पिंटू तिवारी ने लिया आशीर्वाद
Pratapgarh News: पुलिस आइन प्रतापगढ़ में अपराध गोष्ठी का आयोजन, एसपी दीपक भूकर ने दिए सख्त निर्देश
सचिव द्वारा डीएपी का एकनॉलेजमेंट किये बिना ही वितरण किया जाना पाया गया। सचिव को निर्देशित किया गया कि जितने भी समिति के मेंबर हैं, उनको पासबुक जारी कर दिया जाए तथा वितरण रजिस्टर में समिति के मेंबरशिप का नंबर अवश्य अंकित किये जायें। साथ ही कृषक के गाटों की संख्या व क्षेत्रफल का विवरण भी दर्ज करें। निरीक्षण में कमियां पाये जाने पर सचिव संदीप कुमार सिंह के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता
यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़



