
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले के थाना सांगीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ज्ञानीपुर (कृतपुर) निवासी युवक राज वर्मा की प्रेम संबंधों के चलते निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक का संबंध एक युवक की बहन से था, जिसे लेकर लगातार विरोध हो रहा था। इसी रंजिश में दो आरोपियों ने मिलकर उसकी नृशंस हत्या कर दी।
02 जुलाई को हुई थी वारदात, शव झाड़ियों में मिला
घटना 2 जुलाई 2025 की है जब राज वर्मा की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। वादी की तहरीर पर थाना सांगीपुर में मुकदमा मु0अ0सं0 121/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर तेजी से हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना निष्पक्ष व त्वरित तरीके से करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में थाना सांगीपुर की पुलिस टीम ने जांच तेज की।
24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार, हत्या की योजना का खुलासा
गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी व उनकी टीम ने 3 जुलाई को रंगोली चौराहे के पास से दो आरोपियों – शिवम गिरि व अवधेश गिरि को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की योजना की पूरी जानकारी दी।
पूरी वारदात आरोपी की जुबानी
गिरफ्तार अभियुक्त शिवम गिरि ने बताया कि मृतक राज वर्मा का उसकी बहन से प्रेम संबंध था, जिससे वह बेहद नाराज था। कई बार समझाने के बावजूद जब राज वर्मा नहीं माना, तो शिवम और उसके मामा का लड़का अवधेश गिरि ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
2 जुलाई की शाम को तीनों ने साथ मिलकर शराब पी और जब राज नशे में आ गया तो गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या की गई। इसके बाद भी जब वह जीवित लगा तो हथौड़ी से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
वारदात के बाद हथौड़ी झाड़ियों में फेंकी, मोबाइल और स्कूटी भी बरामद
हत्या के बाद दोनों आरोपी स्कूटी से भाग गए और रास्ते में एक सुनसान स्थान पर हथौड़ी को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, 02 मोबाइल फोन व 01 स्कूटी बरामद की है।
Pratapgarh news: also read- Claims for gold medals: हरिद्वार की संगीता राणा करेंगी जापान में स्वर्ण पदक की दावेदारी
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
-
शिवम गिरि पुत्र रामराज गिरि, निवासी ग्राम ज्ञानीपुर (कृतपुर), थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़
-
अवधेश गिरि पुत्र सतीश गिरि, निवासी ग्राम मठीया सोनारी कला टीकरमाफी, थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी
गिरफ्तारी करने वाली टीम
-
थानाध्यक्ष: मनीष कुमार त्रिपाठी
-
उप निरीक्षक: रोहित कुमार
-
आरक्षी: आकाश राय
-
चालक आरक्षी: अवतार सिंह