Pratapgarh news: रेप कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता ने की पुलिस की सराहना

Pratapgarh news: जेठवारा थाना क्षेत्र में हुए रेप कांड के आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिग्री कॉलेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर कुंदन सिंह ने पुलिस की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, जेठवारा के थाना प्रभारी सुभाष यादव, उप निरीक्षक अमित कुमार वर्मा और उनकी पूरी टीम को साधुवाद दिया।

पुलिस का मनोबल बढ़ाने की अपील

ठाकुर कुंदन सिंह ने कहा कि पुलिस के अच्छे कार्यों की सराहना करना चाहिए, क्योंकि इससे उनका मनोबल बढ़ता है और अपराधियों को सजा मिलती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस के इस सराहनीय कार्य से जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है।

Pratapgarh news: also read- Chhattisgarh accident: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, दो की मौत

विपक्ष पर साधा निशाना

जब श्री सिंह से विपक्ष द्वारा एनकाउंटर पर सवाल उठाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने विपक्ष के रवैये को गैर-जिम्मेदाराना और निंदनीय बताया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि विपक्ष ऐसे गंभीर मामलों में भी राजनीति कर रहा है, जो सही नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button