Pratapgarh news: प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध देसी बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को 4 अवैध देसी बमों के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी का विवरण

यह गिरफ्तारी 5 अगस्त 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल और क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैस के पर्यवेक्षण में हुई। कोतवाली नगर के थाना प्रभारी नीरज यादव के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अंकित श्रीवास्तव और उनकी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में रेलवे गोदाम के पास रेलवे पटरी से पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

  1. मो. नसीम उर्फ छोटू (उम्र 30 वर्ष), पुत्र मो. जहीर, निवासी विवेक नगर, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़।
  2. पिंटू यादव (उम्र 35 वर्ष), पुत्र रघुवीर यादव, निवासी टक्करगंज, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 4 अवैध देसी बम बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 358/25, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Pratapgarh news: also read- Handia news: गायब दिलीप पाल की गंगा की तराई में उतराई मिली लाश, मचा कोहराम

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है।

  • मो. नसीम उर्फ छोटू पर हत्या का प्रयास, चोरी, और विभिन्न विस्फोटक एवं आपराधिक अधिनियमों के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
  • पिंटू यादव पर एनडीपीएस एक्ट, विस्फोटक अधिनियम और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अंकित श्रीवास्तव, कांस्टेबल अंकित प्रजापति और कांस्टेबल मो. आरिफ शामिल थे।

 रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button