Pratapgarh news: प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन,10 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। संग्रामगढ़ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो 230 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय और क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में, संग्रामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान नेवादा पुल के पास साड़ा हर्षपुर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बबलू पाल (36) पुत्र सदाशिव पाल निवासी औसानगंज, रामलखन यादव (54) पुत्र कल्लू यादव निवासी हिसामपुर, और धीरेन्द्र पटवा (25) पुत्र रामफल पटवा निवासी बाबागंज के रूप में हुई है। ये सभी संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: बेल्हा के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा का भव्य स्वागत

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

बरामद गांजे के संबंध में, पुलिस ने थाना संग्रामगढ़ में मु.अ.स.- 160/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक विनय वर्मा, उप-निरीक्षक सूबेदार राय, और कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार, पंकज सिंह व रामनरेश जाट शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button