Pratapgarh news: बेल्हा के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा का भव्य स्वागत

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधान सभा से विधायक डॉक्टर आरके वर्मा का जौनपुर कार्यक्रम के दौरान मुगरा बादशाहपुर विधानसभा बार्डर पर समाजवादी साथियों विधायक का भव्य स्वागत,मधुपुर में डॉ. सुरेश पटेल एवं समाज के लोगों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत,नगौली प्रधान व सपा विधानसभा अध्यक्ष पंचम पटेल के कार्यालय पर माननीय विधायक का स्वागत एवं सुजानगंज में सान्याल मोदनवाल के आवास पर मुगरा बादशाहपुर विधायक पंकज पटेल के साथ समाजवादी साथियों का कुशल क्षेम लेते उपमुख्य सचेतक विधानसभा सपा, रानीगंज विधानसभा के विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा ने कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों को भरोसा दिलाया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सपा सुप्रीमो की अगुआई में सरकार बनने जा रही है।

Pratapgarh news: also read- Twinkle Khanna reveals: बॉलीवुड में भेदभाव पर ट्विंकल खन्ना का खुलासा, ‘हीरो को बड़ा रूम, मुझे छोटा मिलता था’

इस मौके पर अमर पाल यादव, बी पल पटेल प्रतिनिधि,विनोद कुमार मोनू पटेल अनुराग वर्मा सूरज मिश्रा राजेश कुमार पटेल प्रधान भगवतगंज मांधाता, सचिन पटेल सूरज वर्मा योगेश पटेल आदि मौजूद रहे l

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button