
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनंदन राय व क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बाघराय श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र देखभाल वांछित, वारंटी, अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु. अ. स. 174/25 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना बाघराय से संबंधित 25000 रुपए के इनामिया अभियुक्त चंदन कुमार नि.पुरानी आबकारी सदर मोड़ चौकी मकंद्रूगंज थाना कोतवाली नगर उम्र करीब 22 वर्ष को थाना बाघराय के भिटारा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
Pratapgarh News: लोकपाल समाज शेखर ने पंच सिद्ध धाम व संकट हरणी धाम का भ्रमण कर किया निरीक्षण
बताते चलें कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बाघराय में 2024 में 3/5क/8 गौहत्या निवारण अधिनियम व पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 11(1) व 2025 में 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है।उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार मय हमराह का० सचिन ठैनुआ, व का० मनोज कुमार एवं विश्व जीत सिंह थाना बाघराय शामिल रहे। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़


